सांसद शरदमणि त्रिपाठी ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा


लखनऊ. पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी विधायक को जूते से मारकर सुर्ख़ियों में आये पूर्व बीजेपी (BJP) सांसद शरदमणि त्रिपाठी (Sharad Mani Tripathi) ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा है. रविवार सुबह हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन (Ranjeet Bachchan Murder Case) की लखनऊ (Lucknow) में की गई हत्या के बाद शरदमणि त्रिपाठी ने फेसबुक पोस्ट कर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा है.

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, " कमलेश तिवारी जी के बाद आज जिस तरह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री रणजीत बच्चन जी की लखनऊ में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी व अत्यंत निंदनीय है. मेरी व्यक्तिगत सोच यही है कि कुछ चंद ‘माननीयों’ को दिल्ली में प्रचार करने के बजाए अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए. एक भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते आप सब भी यह प्रण लें कि ‘सही को सही और ग़लत को ग़लत’ कहने की हिम्मत रखें और अटल जी के मर्गदर्शन पर चलें."


अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं हत्यारे


 


अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बच्चन (Ranjeet Bachchan) के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. रविवार शाम को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV) की मदद से दो संदिग्धों के स्केच जारी किया था. इतना ही नहीं पता बताने वालों को 50 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है. इस बीच हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई हैं.

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि शाल ओढ़े दो संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं. एक संदिग्ध ने अपना चेहरा भी ढका हुआ है. पुलिस कमिश्नर ने संदिग्धों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. इस संबंध में मोबाइल नंबर 9454400137 और ईमेल आईडी cplkw137@gmail.com पर सूचना दी जा सकती है. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

नाक पर मारी थी गोलीबता दें कि मृतक रंजीत बच्चन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, हमलावरों ने हिंदूवादी नेता की नाक पर बेहद करीब से गोली मारी थी. अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारने का संदेह जताया गया है. बता दें कि आमतौर पर प्रोफेशनल किलर 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले बदमाशों द्वारा मुंगेर की बनी .32 बोर के पिस्टल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई थी.