होली पर सीएए व एनआरसी को लेकर सजग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

परशुरामपुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी हर्रैया की अगुवाई में होली के अवसर एनआरसी व सीएए के प्रदर्शनों व विरोध को देखते हुए क्षेत्र के कस्बों व प्रमुख बाजारों में शनिवार को फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास व उपद्रवियों को चेताया साथ ही होली खेलने के लिये सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का समय भी बताया। पुलिस ने क्षेत्र के        मखौड़ा,वेरता,रायपुर,सिकंदरपुर,हैदराबाद,चौरी,नंदनगर,हरिगांव व कुसमौर डीह  बाजारों में फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर सर्किल के सभी S.I. मौजूद रहे।