आबकारी टीम ने कच्ची के खिलाफ की छापेमार

परशुरामपुर थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार को देखते हुये आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के बरहपुर पाण्डेय एवं खटकहिया एवं बरहपुर काजी में मुखबीर की सूचना पर छापेमारी की ।आबकारी निरीक्षक संजय कुमार क्षेत्र-2 व प्रधान आबकारी सिपाही संजय कुमार शाही व आबकारी सिपाही दीनानाथ वर्मा व वाहन चालक सुरेंन्द्र कुमार यादव द्वारा छापेमारी कर 40 कुंतल लहन व 30लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया व लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया।