अधीक्षक जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी हर्रैया शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर विजय बहादुर वर्मा उर्फ मखनू हत्याकांड में पंजीकृत मु0अ0सं0 224/19 धारा 147,148,149,302,120B IPC व 7CLA एक्ट का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त 1.मनीष मौर्या पुत्र इन्द्राज उर्फ इन्द्रप्रकाश मौर्या निवासी शाहपुर मौलानी थाना कन्धारपुर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 02.03.2020 को समय करीब 18.10 बजे ग्राम हैदराबाद पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.मनीष मौर्या पुत्र इन्द्राज उर्फ इन्द्रप्रकाश मौर्या निवासी शाहपुर मौलानी कन्धारपुर जनपद आजमगढ़ ।
*बरामदगी का विवरण*
1. हत्या में प्रयुक्त TVS मोटरसाइकिल
2. एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस
3.नगद 620 रूपये
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 02.09.2019 को मृतक विजय बहादुर वर्मा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती के पुत्र के द्वारा थाना परसरामपुर में तहरीर दिया कि प्रार्थी अपने पिता के साथ विल्डिंग मटेरियल की दुकान पर था कि दो अज्ञात लोग मोटर साइकिल से दुकान पर आये और मोरंग का दाम पूछने लगे विजय बहादुर वर्मा दाम बता ही रहे थे कि असलहा लिये अभियुक्तो द्वारा विजय बहादुर वर्मा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था ।
तहरीर के आधार पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 224/19 धारा 147,148,149,302,120B IPC व 7CLA एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में अभियुक्त मनीष मौर्या द्वारा बताया गया कि कुनाल सिंह से मेरा करीब डेढ साल पहले प्रतापगढ में मेरे दोस्त शेरू के सम्पर्क से दोस्ती हुइ थी दिनांक 01.09.2019 को कुनाल सिंह मुझे अयोध्या बुलाया था और कहा कि मेरा दोस्त एक प्रधान है जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है और बस्ती जेल में बन्द है उनका दुश्मन एक मुकदमे गवाह है और प्रधानी में विरोध करता है उसको जान से मारना है नही तो उसकी गवाही से मेरे दोस्त को सजा हो सकती है वहाँ से कुनाल सिंह व अमित वर्मा के साथ जिसकी हत्या करनी थी उसको पहचानने चले गये और मैं शाहगंज चला गया । दिनांक 02.09.2019 को मैं अयोध्या पहुँचा और इसी मोटर साइकिल से कुनाल सिंह के साथ खम्हरिया चौराहे पर एक बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान पर कुनाल सिंह ने मोटर साइकिल रुकवाया मैं मोटर साइकिल चला रहा था जिसे स्टाट करके सड़क पर खडा रहा,कुनाल सिंह उतरकर दुकान पर गये और जिसकी हत्या करनी थी उससे बात करते हुए गोली मारकर हम लोग घटना स्थल मोटर साइकिल लेकर भाग गये । मैं भागकर अयोध्या से बस पकड कर गोण्डा होकर बलरामपुर चला गया और वही पर एक पाण्डेय जी के मकान में रहता था । कुनाल सिंह मुझे 5,000 रु0 दिये थे मैं कुनाल सिंह की मित्रता की वजह से चला आया और मोटर साइकिल चलाया था
अभियुक्त मनीष मौर्या के विरूद्ध थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 72/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त मनीष मौर्य पुत्र इन्द्र प्रकाश मौर्य सा0 शाहपुर मैलानी थाना कन्धरापुर आजमगढ
1. 1133/10 धारा 307 भादसं व 7 CLA Act थाना सिधारी आजमगढ़
2. 1154/10 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़
3. 1157/10 धारा 419/420/467/468/411 भादसं थाना सिधारी आजमगढ़
4. 1356/10 धारा 41/411 भादसं थाना सिधारी आजमगढ़
5. 172/12 धारा 302/120बी भादसं थाना कन्धरापुर आजमगढ़
6. 163/17 धारा 110G Cr.P.C. थाना कन्धरापुर आजमगढ़
7. 265/12 धारा 147/148/149/302/120बी भादसं व 7 सीएलए एक्ट थाना कन्धरापुर आजमगढ़
8. 559/12 धारा 394 भादवि थाना अतरौला जनपद आजमगढ़
9. 674/12 धारा 307 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र
10. 774/12 धारा 307 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र
11. 280/12 धारा 356 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।