परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र वर्मा 24 पुत्र स्व राम भजन वर्मा निवासी करिगहना मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल लेकर अपनी रिश्तेदारी में सुल्तानपुर के कूरेभार स्थित सेवरा गांव गए हुए थे और शाम को वापस लौट रहे थे । अभी वह जनपद अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित मऊ शिवालय के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी । धर्मेंद्र वर्मा अपने घर के इकलौते चिराग थे उनके पिता की मौत पहले ही बीमारी के चलते हो गई थी ।वहीं घर में उनके बाबा और उनकी माता का घर के इकलौते चिराग की मौत से रो रो कर बुरा हाल है।
दुर्घटना में इकलौते घर के चिराग की मौत से मातम
• MATA PRASAD PANDEY