श्रीकृष्ण कथा महोत्सव धर्म उत्थान के साथ साथ समाज को सुखी सम्पन्न व निरोग बनाने में होगा सहायक-सुदामाजी

जनता हित में निरन्तर संघर्षरत समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने आज हर्रैया स्थिति जगदीश धर्मशाला में क्षेत्र के धर्म प्रेमी व प्रबुद्धजनों के साथ धर्म के उत्थान व हिन्दुओं के आराध्य राम कृष्ण के जीवन से लोगों को जोडने हेतु मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली पतित पावनी पुराणों में वर्णित मनोरमातट के किनारे स्थित बी.आर.इण्टर कालेज के मैदान में दिव्य भव्य श्रीकृष्ण कथा महोत्सव के आयोजन को यादगार बनाने हेतु लोगों से हर सम्भव सहयोग का आह्वान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगों में नैतिकता का विकास होता है और स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है उन्होने हिन्दू धर्म की आस्थाओं कसौटी पर खरा करार देते हुए कहा कि हमारा धर्म हमें पैर छूने पद प्रच्छालन करने व अभिवादन प्रकृति का संरक्षण वृक्षों पर्वतों व नदियों को पूज्यनीय बताते हुए लोगों को इनकी स्वच्छता व संरक्षण हेतु प्रेरित करता है उन्होने बताया कि आगामी 4अप्रैल से 10अप्रैल तक चलने वाले महोत्सव में श्रीवृन्दावन धाम की बालव्यास देवीस्वरूपा वैष्णवी जी द्वारा श्रीकृष्ण कथा की अमृत वर्षा होगी व प्रतिदिन क्षेत्र के अलग अलग विद्यालयों के चयनित बच्चों के  सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से धर्म व सांस्कृति के विकास के साथ साथ वैदिक मंत्रों व हवन आदि के प्रभाव से समाज को सुखी निरोगी बनाने का प्रयास होगा भगवान श्रीकृष्ण के गायों वृक्षों लताओं से अनुराग व दूध दही मख्खन के सेवन के पीछे छिपे वैज्ञानिक रहस्यों पर प्रकाश डाल कर लोगों में प्रकृति प्रेम की भावना जागृत की जायेगी इस मौके पर चन्द्रप्रकाश तिवारी,डा.प्रेम तिवारी,डा.अशोक श्रीवास्तव, विशाल सिंह,परमहंस सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,राधेश्याम यादव,रामजनम यादव,सौरभ सिंह,अम्ब्रीश मिश्र,अतुल तिवारी, बलभद्र श्रीवास्तव, कन्हैयालाल तिवारी, राजा पाण्डेय, श्रवण शुक्ल,अनिल शुक्ल,महेन्द्र सिंह,राजकुमार, इन्द्रमणि शुक्ल ,बृजेश यादव, हनुमान बर्मा,नवदीप तिवारी, चिंगारी दूबे,अम्ब्रीश मिश्र,विवेक पाण्डेय, सुभाष मिश्र ,महेन्द चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे सबने कार्यक्रम की सफलता हेतु हर सम्भव सहयोग का का आश्वासन दिया ।